सिग्मा इलेवन ने जीती 11वीं जेएनटी अंडर-12 ट्रॉफी

 

नाइट फाइनल मुकाबले में आनंदेश्वर पालीपैक को 4 विकेट से हराया

7 पारियों में 505 रन और 6 विकेट लेने वाले आनंदेश्वर पालीपैक के कप्तान अर्पित गिरी बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रिपलॉक ट्रॉफी के लिए खेली गई 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के फाइनल में सिग्मा इलेवन ने आनंदेश्वर पालीपैक को 4 विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।
ग्रीनपार्क स्टेडियम की दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में आनंदेश्वर पालीपैक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान अर्पित गिरी के 79 रनों की बदौलत आनंदेश्वर पालीपैक की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। अर्पित के अलावा सुमित पाल ने सबसे ज्यादा नाबाद 22 रन का योगदान दिया। वहीं यश गुप्ता ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके जवाब में सिग्मा इलेवन ने प्रत्यूष पांडे (38) और कप्तान प्रणव चड्ढा (33) की पारियों की बदौलत 24.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

मुख्य अतिथि ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के प्रेसीडेंट डॉ. संजय कपूर, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव, निदेशक रियासत अली, सह निदेशक स्पोर्ट्स ग्रीनपार्क स्टेडियम मुद्रिका पाठक व जेएनटी संस्था के चेयरमैन नवीन जैन ने विजेता व उपविजेता टीमों के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार आनंदेश्वर पालीपैक के अर्पित गिरी को मिला जिन्होंने 7 पारियों में 505 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए। वहीं बेस्ट बैटर का अवार्ड सिग्मा इलेवन के प्रणव चड्ढा को दिया गया, जिन्होंने 7 पारियों में 378 रन बनाए। बेस्ट बॉलर के रूप में मैपलवुड के विराज चिरवाल को चुना गया। उन्होंने 7 पारियों में 19 विकेट चटकाए। इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन कानपुर छावनी परिषद के चीफ एग्जिक्यूटिव अनुज गोयल ने किया। समारोह का संचालन आयुष तिवारी, स्वागत अहमद अली खान (तालिब) एवं धन्यवाद संजय तिवारी ने दिया। इस अवसर पर सिग्मा ग्रिपलाक के नवनीत जैन, प्रहर्ष जैन, केसीए अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव आलोक गुप्ता, संस्था के निदेशक असद कमल इराकी, प्रबोध शर्मा, संजय शुक्ला, सुनील तिवारी, अभिषेक तिवारी, यूपीसीए व केसीए के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment