- 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग 2025
कानपुर, 27 मई।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त 13वीं JNT Under-12 Cricket League 2025 के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में Maplewood Eleven और Sigma Eleven ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए।
JNT Sports Welfare Foundation द्वारा आयोजित Sigma Griplock Trophy के इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया।
पहले मुकाबले में Maplewood Eleven ने Anandeshwar Eleven को रोमांचक संघर्ष में 4 रन से हराया, वहीं दूसरे मैच में Sigma Eleven ने Soloware UK Eleven को 3 विकेट से पराजित किया।
मैपलवुड इलेवन ने आनंदेश्वर इलेवन को 4 रन से हराया
स्थान: कानपुर साउथ ए ग्राउंड
मैपलवुड इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 133 रन बनाए। टीम के लिए मेधांश मिश्रा ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, वहीं मो. शयान ने 17 रनों की अहम पारी खेली। गेंदबाजी में आनंदेश्वर इलेवन की ओर से योग्येशराज सिंह ने 2 विकेट लिए, जबकि गौशिक, रिषभ, अक्षत और तेजस ने 1-1 विकेट हासिल किए।
जवाब में आनंदेश्वर इलेवन 25 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। विराट महेश ने शानदार 70 रन की नाबाद पारी खेली। मैपलवुड की ओर से अबु फजल, शिवा कुमार और नक्ष्य पांडे ने 1-1 विकेट चटकाया।
सिग्मा इलेवन ने सोलोवेयर यूके इलेवन को 3 विकेट से हराया
स्थान: कानपुर साउथ बी ग्राउंड
सोलोवेयर यूके इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 138 रन पर सिमट गई। महेश गौड़ ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि श्रेयांस ने 22 रन जोड़े। सिग्मा की ओर से मो. अर्सलान ने 3 और निमेश मिश्रा ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिग्मा इलेवन ने 24.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। अधिराज ने 33, रेयांश पाल ने 22 और कबीर यादव ने नाबाद 18 रन बनाए। सोलोवेयर की ओर से दिव्यांश ने 3 और महेश गौड़ ने 2 विकेट लिए।
निमेश मिश्रा को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह में विकास यादव, नील दुबे और जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव संजय शुक्ला उपस्थित रहे। सिग्मा इलेवन के निमेश मिश्रा को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट प्लेयर’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।