- क्रीड़ा भारती के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों व अकादमियों में हुए विविध आयोजन
- छठे दिन 200 से अधिक बच्चों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, खेले देशी खेल
- वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में बालक-बालिकाओं ने किया पारंपरिक खेलों का आनंद
Kanpur 11 April: श्री हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के आह्वान पर 11 अप्रैल को वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस में 200 से अधिक बच्चों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ किया। इस कार्यक्रम में सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में बालिकाओं को इक्कल-दुक्कल (कड़क्को), और बालकों को गेंद तड़ी, रस्सा खींच जैसे पुराने देसी खेलों में भागीदारी कराई गई। उमा शर्मा, पूजा मल्होत्रा और ऋचा अवस्थी ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।
प्राकृतिक खेलों को साधनहीन स्थानों तक पहुंचाने का प्रयास
कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि छोटे और मनोरंजक देसी खेलों का अभ्यास बिना किसी विशेष संसाधन के भी कराया जा सकता है, इसलिए ऐसे खेलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
श्यामनगर में तलवारबाजी का प्रदर्शन, ऑक्सफोर्ड स्कूल में बाधा दौड़
द एथलीट फोर्ज स्पोर्ट्स अकैडमी, श्यामनगर में कोच नीलेश मौर्य और शैलेश कुमार के निर्देशन में खिलाड़ियों ने तलवारबाजी (फेंसिंग) का अभ्यास किया। वहीं ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदीप यादव (शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष) के निर्देशन में रुमाल झपट्टा और बाधा दौड़ जैसे रोचक देसी खेल कराए गए।
सभी स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।
कल होंगे कबड्डी, सूर्य नमस्कार और ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन
प्रांत सह मंत्री अरुण दुबे ने जानकारी दी कि क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में 12 अप्रैल को गुरु गोविंद सिंह क्रिकेट अकादमी, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर, जय नारायण विद्या मंदिर, ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल और रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में कबड्डी और सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही अन्ना चौराहा, सनिगवां पर क्रीड़ा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।