कानपुर के शूटर बच्चों ने प्रयागराज में लहराया परचम ओपन एयर शूटिंग चैंपियनशिप में जीते कई पदक

 

  • विशन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी का शानदार प्रदर्शन

Kanpur 9 April: प्रयागराज स्थित ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी कैंट में आयोजित 4th ओपन एयर शूटिंग चैंपियनशिप (राइफल और पिस्टल) प्रतियोगिता 2025 में कानपुर के युवा शूटरों ने दमदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया।

विशन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी, कानपुर के कोच एवं सचिव मयंक खाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में उनके खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अकादमी की प्रतिभा का परिचय दिया।

शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

  • मोहन मुरारी1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज
  • निराली2 सिल्वर
  • अनन्या सिंह1 गोल्ड
  • रुद्रांश बाजपेई1 गोल्ड
  • प्रतीक्षा1 गोल्ड

इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी सटीक निशानेबाज़ी और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।

सम्मान समारोह में हुआ खिलाड़ियों का सम्मान

प्रतियोगिता के आयोजक एवं कोच श्री विजय चंदेल व श्री फरीद सिद्दीकी तथा प्रयागराज के महापौर श्री गणेश केसरवानी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।

निशानेबाज़ी में कानपुर की नई पहचान

इस प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि निशानेबाज़ी में भी शहर के पास अपार प्रतिभा है। अकादमी के निरंतर प्रशिक्षण और समर्पण के चलते आने वाले समय में यह खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

 

Leave a Comment