- द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2024 का भव्य शुभारंभ
कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2024 का शुभारंभ रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हॉल में हुआ। जापानी मार्शल आर्ट की इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों की उपस्थिति
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा. आनंद किशोर पाण्डेय ने की।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, खेल प्रमोटर सुनील मिश्रा, और मांटफोर्ट कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रत्यूष रत्न पाण्डेय उपस्थित रहे।
आयोजन सचिव शोभित पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
शोभित फिटनेस एकेडमी का शानदार प्रदर्शन
शोभित फिटनेस एकेडमी के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1. समृद्ध गौतम (9 वर्ष):
- काता: स्वर्ण पदक
- कुमिते: रजत पदक
2. अव्यन श्रीवास्तव (6 वर्ष):
- कुमिते: रजत पदक
3. चंदा (सीनियर):
- कोबुडो काता: स्वर्ण पदक
चैंपियनशिप का उद्देश्य
यह चैंपियनशिप कोबुडो मार्शल आर्ट की जापानी शैली को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अतिथियों ने खिलाड़ियों को सराहा
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी मेहनत और कौशल की सराहना की। खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।