Kanpur 08 January: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं भारत क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हेलीजर बॉर्डन क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पी०ए०सी०, मैदान, कानपुर पर खेले गये क्वार्टरफाइनल मैच में बी०सी०ए० ने शिवांश शर्मा (51 नाबाद) एवं देव मतलानी (8 रन पर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर राइडर्स क्लब को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है :-
राइडर्स क्लब : 139 रन पर सब आउट 28.5 ओवरों में।
देवांश तिवारी-69 एवं सिद्धार्थ सिंह-28 रन, देव मतलानी 8 पर 3 एवं युवराज 29 रन पर 2 विकेट
बी०सी०ए० क्लब: 3 विकेट पर 142 रन 26.3 ओवरों में।
संजय तिवारी-26, क्षितिज तिवारी-22, शिवांश सिंह-51 नाबाद एवं राहुल कुमार यादव-20 रन नाबाद, शौर्य त्रिपाठी 32 पर 3 विकेट
परिणाम : बीसीए 7 विकेट से विजयी । प्लेयर ऑफ दि मैच शिवांश शर्मा