आयुष के ‘छक्के’ पर भारी पड़ा शिवम का ‘सत्ता’

 

केडीएमए क्रिकेट लीग में शिवम ने मात्र 9 रन देकर लिए 7 विकेट, कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन को दिलाई 72 रनों से जीत, केएन टाइटंस भी जीता

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैचों में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने कानपुर जिमखाना को 72 रनों से तो केएन टाइटंस ने सदर्न क्लब को 6 विकेट से परास्त कर दिया।

राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मुकाबले में कानपुर स्पोर्टिंग यूनियन ने 28.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। गौरव मिश्रा ने 33, वैभव पांडे ने 25 और अंश सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं आयुष गुजराल ने 6 और चरन प्रीत सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर जिमखाना की टीम 22.1 ओवर में महज 40 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए मृदुल बाजपेई ने नाबाद 12 रन बनाए। वहीं शिवम कटियार ने 9 रन देकर 7 विकेट झटके, वहीं नीरज शर्मा ने 2 विकेट लिए।

सीसीए मंधना में खेले गए एक अन्य मैच मों सदर्न क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 88 रन बनाए। कृष्ण अवस्थी ने 19 रन बनाए, जबकि अनुपम देवी न 3, अविनाश सिंह व ईशान गुप्ता ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में केएन टाइटंस ने 14.1 ओवर मं 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। मृदुल शर्मा ने सर्वाधिक 30 एवं प्रथ्वीराज चौहान ने नाबाद 22 रन बनाए। वहीं लोकेश सिंह ने 3 विकेट झटके।

Leave a Comment