- राणा सांगा कप जूनियर व यूथ अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता
- उदयपुर में शिवम यादव ने हरियाणा के शुभेन्द्र को 5-0 से हराया, प्रदेश को एक स्वर्ण व चार कांस्य पदक
उदयपुर, 24 जनवरी।
उदयपुर में 20 से 24 जनवरी तक आयोजित राणा सांगा कप जूनियर व यूथ अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में शिवम यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के शुभेन्द्र को 5-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव उपेन्द्र पांडेय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिवम यादव के अलावा प्रदेश के चार अन्य मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में योगदान दिया।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को शीघ्र ही उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर अभिषेक पाल (उपाध्यक्ष), देवेंद्र कुमार (कोषाध्यक्ष), अभिषेक अग्रवाल, आषुतोष ओझा, रमाकांत पांडेय, संजीव राय, मनीष जायसवाल, अजय सागर यादव, भुजबल सिंह, आशीष मिश्रा, ब्रजेश केसरवानी, शैवर अली खान, गोपाल शाही सहित अन्य पदाधिकारियों व टीम सदस्यों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
अन्य पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
यूथ वर्ग:
राज गुप्ता – कांस्य
प्रनव दुबे – कांस्य
जूनियर वर्ग:
आर्यन शर्मा – कांस्य
तेजस प्रताप सिंह – कांस्य