- केसी अवस्थी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में वंडर वुमेन को 248 रनों से दी शिकस्त
- शिवम शुक्ला ने नाबाद 124 और आदित्य पाठक ने नाबाद 100 रन का दिया योगदान
कानपुर, 22 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केसी अवस्थी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब ने शिवम शुक्ला (124 रन एवं 11 रन पर 5 विकेट), आदित्य पाठक (100) के शानदार प्रर्दशन के बल पर वंडर वुमेन को 248 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रामकली मैदान पर गोल्डन स्पोंटिंग ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 267 रन बनाए। शिवम शुक्ला ने नाबाद 124 एवं आदित्य पाठक ने नाबाद 100 रन बनाए। दीक्षा कुशवाहा ने 38 पर 4 एवं एंजलिना वर्मा ने 31 रन पर 1 विकेट चटकाया। जवाब में वंडर वुमेन की टीम 11.2 ओवर में 8 विकेट 19 रन ही बना सकी। दीक्षा कुशवाहा ने नाबाद 3 रन बनाए। शिवम शुक्ला ने 11 पर 5 एवं सौम्या ने 7 रन पर 3 विकेट झटके।