- मुंबई में आयोजित “मुंबई स्पीच एंड डिबेट लीग-24 प्रतियोगिता” में किया शानदार प्रदर्शन
कानपुर, 22 अगस्त। शीलींग हाउस स्कूल की कक्षा पाँच की छात्रा स्वस्तिक शुक्ला ने मुंबई में आयोजित “मुंबई स्पीच एंड डिबेट लीग-24 प्रतियोगिता” में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में स्वस्तिक ने सेमीफाइनल ऑरिजिनल ओरैटरी में उच्चतर स्थान प्राप्त किया और साथ ही ‘बेस्ट स्पीकर’ का खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता इंडियन डिबेटिंग लीग और आई.आई.टी. बॉम्बे डिबसोक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे भारत से लगभग 9000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। स्वस्तिक शुक्ला को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कानपुर से चुना गया था, और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजयी होकर कानपुर और शीलींग हाउस स्कूल का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य वनिता मेहरात्रा, उप-प्रधानाचार्या अलका माली सहित पूरे स्कूल प्रशासन ने स्वस्तिक को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।