शीलिंग हाउस ग्रीन ब्रिगेड द्वारा लिया गया ‘मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी’ का संकल्प

 

  • संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विद्यालय में पोस्टकार्ड द्वारा जागरूकता संदेश भेजने का अभियान चलाया गया

कानपुर। शीलिंग हाउस विद्यालय के पर्यावरण क्लब द्वारा ‘मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी’ का संकल्प लिया गया तथा इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विद्यालय में पोस्टकार्ड द्वारा जागरूकता संदेश भेजने का अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत 27 जनवरी तथा 29 जनवरी को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं विद्यालय के कर्मचारियों ने दो पोस्टकार्डों पर विद्यालय की ग्रीन ब्रिगेड की ओर से जागरूकता संदेश लिखकर अपने परिचितों को भेजा। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अति उत्साह से भाग लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने नगर को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की एक पहल है। उन्होंने यह अपील भी की कि संदेश प्राप्त करने वाला प्रत्येक व्यक्ति अन्य दो व्यक्तियों को पोस्टकार्ड, वॉट्सएप या ई-मेल द्वारा यह संदेश भेजकर एक श्रृंखला बनाये, ताकि अधिक से अधिक लोग पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें। जब प्रत्येक नागरिक जागरूक होगा तभी पर्यावरण स्वच्छ हो सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के गेट के बाहर दो कूड़ेदान भी रखवाये गये हैं जिसमें प्लास्टिक बोतलें तथा पॉलीथिन पैकेट आदि एकत्रित किये जाते हैं तथा उन्हें रिसाइकिल के लिए भेजा जाता है। यह कानपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की ओर किया गया एक सार्थक प्रयास है। उप प्रधानाचार्या श्रीमती अलका माली ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका प्रोत्साहन किया।

Leave a Comment