शास्वत, शिवांस और अवन्या ने शतरंज में बिखेरी चमक

 

 

  • प्रभात सीनियर सेकेंडरी के छात्रों ने विभिन्न शतरंज प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर बढ़ाया मान

कानपुर। कानपुर के छात्रों में शतरंज के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। जहां एक ओर शहर में कानपुर चेस एसोसिएशन रिकॉर्ड संख्या में प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है तो वहीं विभिन्न स्कूलों से नए-नए चैंपियन भी निकल रहे हैं। इसी क्रम में प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल आरएस पुरम के छात्र और छात्राएं भी इस खेल में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में प्रभात की ओर से शास्वत, शिवांस और अवन्या ने पदक जीतकर इस खेल में अपनी स्किल का परिचय कराया।

स्कूल के नन्हें चेस प्लेयर शास्वत सिंह ने एलन हाउस खलासी लाइन द्वारा हाल ही में संपन्न कराई गई मल्टी मॉडल स्पोर्ट्स फेस्ट उद्घोष 2023 में 9 वर्ष से कम बालकों की प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। 5 राउंड के मुकाबले में शास्वत ने 4.5 अंक बनाए और डॉ. वीएसईसी के आद्विक माहेश्वरी को करीबी मुकाबले में पछाड़कर गोल्ड जीतने में कामयाब रहे। इसी तरह अंडर-15 गर्ल्स में अवन्या गुप्ता ने चार राउंड के खेल में 3 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। जाजमऊ स्थित सर सैयद पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित एक अन्य प्रतियोगिता में प्रभात सी से. में कक्षा 8 के छात्र शिवांस ने अंडर-13 बालकों की प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर अपने कोच का सम्मान बढ़ाया। छात्रों को बेहतरीन खेल और पदक जीतने के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य, प्रबंधक समेत सभी गुरुजनों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Leave a Comment