- शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12 का रोमांचक फाइनल
Kanpur 23 February: 23 फरवरी 2025 को ओ ई एफ ग्राउंड में शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12 का फाइनल मुकाबला शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने 24.4 ओवर में 189 रन बनाकर 1 विकेट से जीत हासिल की। यह मैच अंतिम ओवर तक रोमांच से भरा रहा।
नासिर इकबाल बने मैन ऑफ द मैच
शम्सी स्पोर्टिंग के नासिर इकबाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी सटीक लाइन और लेंथ ने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
जिब्रान हसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी जिब्रान हसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला। उन्होंने पूरे सीजन में 793 रन बनाए और 24 विकेट लिए, जिससे उनकी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन हुआ। उनकी शानदार फॉर्म ने सभी को प्रभावित किया।
बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज के पुरस्कार
बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार शाद हसन को मिला, जिन्होंने 728 रन बनाए। वहीं, फैजान मिर्जा ने 31 विकेट लेकर बेस्ट गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
बेस्ट कैच और फेयर प्ले अवार्ड
बेस्ट कैच का पुरस्कार शम्सी पैराडाइज के जूनियर खिलाड़ी अरहान और शम्सी नाइट राइडर्स के अयान को मिला। फेयर प्ले का पुरस्कार शम्सी पैराडाइज और शम्सी ब्लीड ब्लू टीमों को दिया गया, जिन्होंने खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया।
मुख्य अतिथियों की मौजूदगी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर्य नगर के विधायक श्री अमिताभ बाजपेई, सीसामाऊ की विधायक श्रीमती नसीम सोलंकी और कैंट के विधायक श्री हसन रोमी मौजूद रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया।