10वें ओवर में ही 9 विकेट से जीता शम्सी स्पोर्टिंग

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग में शम्सी सुपर ब्लास्टर, शम्सी स्मेशर्स, शम्सी रेंजर्स और ब्लीड ब्लू ने भी जीते अपने अपने मुकाबले

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग – 11 राउंड – 1 का आखिरी लेग रविवार को खेला गया। पहला मैच शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 21.5 ओवर में आल आउट होकर 86 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग ने 9.5 ओवर में 87 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहमान को मिला, जिन्होंने 5 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 24 ओवर में आल आउट होकर 137 रन बनाए। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 81 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच सावन कुमार को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्मेशर्स के बीच चित्रा ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स ने 23.4 ओवर में आल आउट होकर 171 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर किंग्स ने 17.1 ओवर में आल आउट होकर 68 रन बनाए। शम्सी स्मेशर्स ने 103 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच रजी अहमद को मिला जिन्होंने 4.1 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी पैराडाइस के बीच केंद्रीय विद्यालय स्टेडियम उन्नाव में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 21.5 ओवर में आल आउट होकर 106 रन बनाए। शम्सी रेंजर्स ने 53 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली शमशाद को मिला जिन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिया।

पाँचवा मैच ब्लीड ब्लू और शम्सी रॉयल इलेवन के बीच श्याम नगर ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। ब्लीड ब्लू ने 14 रनों से मैच जीता। मैन आफ द मैच शुरैफ शकील को मिला जिन्होंने 67 रन बनाए।

Leave a Comment