मेराज के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता शम्सी स्मेशर्स

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 में शम्सी ब्रदर्स, शम्सी पॉवर हिटर्स, शम्सी पैराडाइस और शम्सी रॉयल इलेवन ने भी जीते मुकाबले 

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 में रविवार को 5 मुकाबले खेले गए। इनमें शम्सी रेंजर्स और शम्सी स्मेशर्स के बीच चित्रा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया मुकाबला काफी शानदार रहा। इस मैच में शम्सी स्मेशर्स ने मेराज के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से 44 रनों से जीत दर्ज की। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सभी विकेट खोकर 24.5 ओवर में 201 रन बनाये। जवाब में शम्सी रेंजर्स की टीम 22.3 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। शम्सी स्मेशर्स ने 44 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मेराज को मिला जिन्होंने 57 गेंदों में 106 रन बनाए व 2 विकेट भी चटकाए। अन्य मैचों में शम्सी ब्रदर्स, शम्सी पॉवर हिटर्स, शम्सी पैराडाइस और शम्सी रॉयल इलेवन ने भी अपने मुकाबले जीते।

ब्लीड ब्लू और शम्सी ब्रदर्स के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 24.3 ओवर में 159 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच एहतेशाम अहमद को मिला जिन्होंने 48 रन बनाये।

शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच क्राइस्ट चर्च इण्टर ग्राउंड में मैच खेला गया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 22 ओवर में 10 विकेट खोकर 108 रन बनाये। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 14.1 ओवर में 109 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच रज़ा मोहम्मद को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिया।

शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी पैराडाइस के बीच श्याम नगर ग्राउंड में मैच खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर 8 विकेट खोकर 136 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 16.5 ओवर में 140 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली अब्बास को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिया व 3 ओवर मैडन फेका व 37 रन बनाये।

शम्सी रॉयल इलेवन और शम्सी सुपर किंग्स के बीच मैच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन बनाये। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 176 रन बनाये। शम्सी रॉयल इलेवन ने 15 रनों से मैच जीता और मैन ऑफ द मैच रहमान अफाक को मिला जिन्होंने 26 रन बनाये व 3 विकेट लिया।

 

 

Leave a Comment