शम्सी रेंजर्स, शम्सी सुपर किंग्स, शम्सी पैराडाइस, शम्सी ब्रदर्स और शम्सी स्मेशर्स ने जीते मुकाबले

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 11

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के राउंड – 2 का सातवां मैच रविवार को खेला गया। इसमें शम्सी रेंजर्स, शम्सी सुपर किंग्स, शम्सी पैराडाइस, शम्सी ब्रदर्स और शम्सी स्मेशर्स ने अपने अपने मुकाबले जीते।

पहला मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच क्राइस्ट चर्च इण्टर ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 23.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 158 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी रेंजर्स ने 13.2 ओवर में 160 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली शकील को मिला जिन्होंने 65 रन बनाए व 3 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच वी एस गो ई ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर किंग्स ने 22 ओवर में 162 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आरिफ को मिला जिन्होंने 33 रन बनाए व 2 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 23.2 ओवर में 174 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच हिफ्जूर रहमान को मिला जिन्होंने 26 रन बनाए व 3 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी ब्रदर्स और ब्लीड ब्लू के बीच अलमारिना ग्राउंड में खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए। दूसरी इनिंग में ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। शम्सी ब्रदर्स ने 45 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच रज़ा हुसैन हाशमी को मिला जिन्होंने 69 रन बनाए।

पांचवां मैच शम्सी स्पोर्टिग और शम्सी स्मेशर्स के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी स्पोर्टिंग ने 25 ओवर 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने 24 ओवर में 153 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शारिक को मिला जिन्होंने 3 विकेट लिया।

Leave a Comment