- शम्सी प्रीमियर लीग सीज़न-13 में रोमांचक मुकाबलों की बरसात
कानपुर, 23 नवंबर।
शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-1 के तहत शनिवार को खेले गए पांच मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को शानदार क्रिकेट का रोमांच दिया। कहीं बल्लेबाज़ों की आतिशी पारी देखने को मिली तो कहीं गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन कर टीमों को जीत दिलाई।
शैज की दमदार पारी से शम्सी पॉवर हिटर्स पर स्मैशर्स की जीत
जेएमडी ग्राउंड पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में शम्सी स्मैशर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 25 ओवर में 173 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्मैशर्स ने 15.2 ओवर में 174 रन बनाकर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच – शैज (55 रन, 1 विकेट)
रागिब शकील की फिरकी का कहर, शम्सी फाल्कन्स की 65 रनों से जीत
एलेन हाउस ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में रागिब शकील की घातक गेंदबाजी ने शम्सी रेंजर्स की कमर तोड़ दी। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी रेंजर्स टीम के सामने फाल्कन्स ने 25 ओवर में 220/3 रन ठोके। जवाब में शम्सी रेंजर्स 22.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई।
मैन ऑफ द मैच – रागिब शकील (4 विकेट)
जिब्रान हसन का सुपर शो, शम्सी सुपर किंग्स की 131 रनों से शानदार जीत
ओईएफबी ग्राउंड पर खेले गए तीसरे मुकाबले में सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 216 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्ट्राइकर्स 12.3 ओवर में 85 रन पर सिमट गई।
मैन ऑफ द मैच – जिब्रान हसन (108 रन, 2 विकेट)
जियाउद्दीन ने दिलाई जीत, स्पोर्टिंग क्लब 3 विकेट से विजयी
वीएसएसडी ग्राउंड पर खेले गए चौथे मैच में शम्सी ब्रदर्स ने पहले बल्लेबाजी कर 25 ओवर में 159/8 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 17.2 ओवर में 164 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता।
मैन ऑफ द मैच – जियाउद्दीन अशरफ (29 रन, 2 विकेट)
फहाद रूसी की आतिशी पारी, शम्सी पैराडाइज की 57 रनों से जीत
शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर खेले गए पांचवें मैच में शम्सी पैराडाइज ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 190/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग 25 ओवर में 133/8 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ द मैच – मोहम्मद फहाद रूसी (87 रन)