शम्सी प्रीमियर लीग: रेंजर्स, पैराडाइज, सुपरकिंग्स और स्पोर्टिंग क्लब ने हासिल की जीत

 

 

कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के राउंड – 2 के तहत रविवार को तीसरे लेग के मुकाबले खेले गए। इसमें शम्सी रेंजर्स ने शम्सी ब्रदर्स को 5 विकेट से, शम्सी पैराडाइस ने शम्सी पॉवर हिटर्स को 9 विकेट से, शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने शम्सी सुपर ब्लास्टर को 19 रन से, शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी स्मेशर्स को 6 विकेट से और शम्सी स्पोर्टिंग ने ब्लीड ब्लू को 53 रन से हराया।

पहला मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी रेंजर्स के बीच मदर टेरेसा स्कूल में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 17.2 ओवर में ऑल आउट होकर 82 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी रेंजर्स ने 12 ओवर में 85 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली शकील को मिला, जिन्होंने 41 रन बनाए व 2 विकेट लिया।

दूसरा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 15.2 ओवर में 115 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आमिर जौहरी को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच क्राइस्ट चर्च इंटर ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 22.2 ओवर में ऑल आउट होकर 199 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 24.4 ओवर में ऑल आउट होकर 180 रन बनाए। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 19 रनों से मैच जीता मैन ऑफ द मैच जियाउद्दीन अशरफ़ को मिला जिन्होंने 54 गेंदों में 105 रन बनाए।

चौथा मैच शम्सी स्मेशर्स और शम्सी सुपर किंग्स के बीच चित्रा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स 21 ओवर में ऑल आउट होकर 132 रन बनाए। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर किंग्स ने 14.5 ओवर में 133 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच शाद हसन को मिला जिन्होंने 15 रन बनाए व 3 विकेट लिया।

पांचवां मैच शम्सी स्पोर्टिंग और ब्लीड ब्लू के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोटिंग ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बनाए। दूसरी इनिंग में ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए। शम्सी स्पोटिंग ने 53 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मुजाहिद को मिला जिन्होंने 78 रन बनाए।

Leave a Comment