शम्सी पैराडाइस, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी ब्रदर्स, ब्लीड ब्लू और शम्सी स्मेशर्स का जीत से आगाज

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 11 की हुई शुरुआत

कानपुर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के उद्घाटन मैच खेले गए। इन मैचों में शम्सी पैराडाइस, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी ब्रदर्स, ब्लीड ब्लू और शम्सी स्मेसर्स की टीमों ने जीत दर्ज की।

साहिल रहमान के अनुसार, पहला मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच राहुल सप्रू ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी पॉवर हिटर्स 15 ओवर ने आल आउट होकर 36 रन बनाए। शम्सी पैराडाइस ने 80 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली अब्बास को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिया व 20 रन बनाए।

दूसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग ने 23.4 ओवर में ऑल आउट होकर 139 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर किंग्स ने 24.4 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन बनाए। शम्सी स्पोर्टिंग ने 32 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जज़िब इमान को मिला जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिया।

तीसरा मैच शम्सी रेंजर्स और शम्सी ब्रदर्स के बीच चित्रा क्रिकेट अकादमी में खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 23.5 ओवर में ऑल आउट होकर 134 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी रेंजर्स 19.3 ओवर में ऑल आउट होकर 123 रन बनाए। शम्सी ब्रदर्स ने 11 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच राजीव कुमार को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिया।

चौथा मैच ब्लीड ब्लू और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 5 विकेट खोकर 268 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 192 रन बनाए। ब्लीड ब्लू ने 76 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अश्विनी कुमार को मिला जिन्होंने 65 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाए, जिसमें 19 चौके 8 छक्के मारे।

पांचवां मैच शम्सी रॉयल इलेवन और शम्सी स्मेशर्स के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स 20.3 ओवर में आल आउट होकर 134 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी रॉयल इलेवन 22.2 ओवर में ऑल आउट होकर 116 रन बनाए। शम्सी स्मेशर्स ने 18 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शारिक को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिया।

Leave a Comment