शम्सी प्रीमियर लीग: रेंजर्स, स्मेशर्स, ब्लीड ब्लू, सुपर किंग्स और स्पोर्टिंग ने मारी बाज़ी

 

 

  • प्रतिभा, जोश और रोमांच से भरपूर मुकाबले, खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी

 

Kanpur 15 December: शम्सी प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबलों में पांच टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। रेंजर्स, स्मेशर्स, ब्लीड ब्लू, सुपर किंग्स और स्पोर्टिंग ने कड़ी टक्कर वाले मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त दी। टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया, वहीं गेंदबाजों का जलवा भी देखने को मिला। आइए नज़र डालते हैं सभी मुकाबलों पर।

सुपर किंग्स ने पॉवर हिटर्स को 46 रनों से हराया

शम्सी प्रीमियर लीग का पहला मैच सीआईएसएफ पनकी ग्राउंड में शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच खेला गया। सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 24.4 ओवर में 175 रनों पर ऑल आउट हो गए। दूसरी पारी में पॉवर हिटर्स की टीम 17.2 ओवर में 129 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस मैच को शम्सी सुपर किंग्स ने 46 रनों से अपने नाम किया। उसैद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।

स्पोर्टिंग ने नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया

दूसरा मुकाबला शम्सी नाइट राइडर्स और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। नाइट राइडर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाए। जवाब में, शम्सी स्पोर्टिंग ने 14.2 ओवर में 117 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। पिंटू भाई ने 40 रन बनाए और 2 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ब्लीड ब्लू की शानदार जीत, 91 रनों से हराया स्पोर्टिंग क्लब को

तीसरा मैच क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में शम्सी ब्लीड ब्लू और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। शम्सी ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 195 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्टिंग क्लब की टीम 20 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के नायक रहे मुजीब, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 9 रन देकर 4 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।

स्मेशर्स ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

मदर टेरेसा ग्राउंड में चौथा मुकाबला शम्सी स्मेशर्स और शम्सी पैराडाइज के बीच खेला गया। शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पैराडाइज ने 21.3 ओवर में 164 रन बनाए। दूसरी पारी में स्मेशर्स ने 21.5 ओवर में 165 रन बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। मोहम्मद हाशिम को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 11 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए।

रेंजर्स की धमाकेदार जीत, सुपर ब्लास्टर को 58 रनों से हराया

एलेन हाउस ग्राउंड में खेले गए आखिरी मैच में शम्सी रेंजर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर आमने-सामने थे। सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में सुपर ब्लास्टर की टीम 21.5 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिशान ने 5 विकेट झटककर मैच का रुख रेंजर्स की ओर मोड़ दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment