जय नारायण विद्या मन्दिर के सात खिलाड़ियों का राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

 

 

  • विद्या भारती क्षेत्रीय बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने हासिल किए चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य 
  • 26 अक्टूबर से राजस्थान के जोधपुर में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी 
  • सुविग्या कुशवाहा ने भी अंडर-19 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हासिल की विजय, राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग  

कानपुर। 16, 17 और 18 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर गोला रोड लखीमपुर में आयोजित विद्या भारती क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कानपुर के जय नारायण विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, चार रजत एवं पांच कांस्य पदक हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर 6 खिलाड़ियों ने 26 अक्टूबर से जोधपुर (राजस्थान) में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। विद्यालय के अध्यक्ष विनीत चंद्रा, प्रबंधक प्रोफेसर सुनील मिश्र, कोषाध्यक्ष विजय अजमानी, प्रधानाचार्य डाक्टर संतराम द्विवेदी, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह, उप प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, अनुज गौतम (बैडमिंटन कोच), अविनाश यादव (टेबल टेनिस कोच) ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अंडर 17 बालक वर्ग में दिव्यांशु सोनकर, रितिक यादव, नमन यादव, जबकि अंडर-19 बालिका वर्ग में लक्ष्मी शुक्ला, अदिति मिश्रा, सिद्धि झा का चयन हुआ। सुविग्या कुशवाहा ने अंडर-19 बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता की विजेता होने का गौरव प्राप्त किया एवं प्रयागराज में नवंबर माह में होने वाली राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। टीम मैनेजर आशुतोष सत्यम झा ने यह जानकारी दी।

Leave a Comment