- पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने डीपीएस बर्रा ए को 8-0 से और पूर्णचंद्र ‘बी’ ने डीपीएस को 7-0 से हराया
कानपुर, 9 मई। पूर्णचंद्र हॉकी ग्राउंड में शुरू हुई सेवन ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने डीपीएस बर्रा ए को 8-0 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्णचंद्र के सिद्धार्थ और दिव्यांश सोनी ने हैट्रिक लगाई। वहीं दूसरा मैच पूर्णचंद्र ‘बी’ बनाम डी पी एस ‘बी’ के मध्य हुआ। जिसमें पूर्णचंद्र ‘बी’ ने 7-0 से विजय प्राप्त की। पूर्णचंद्र की तरफ से ओम कुशवाहा ने शानदार 4 गोल किये। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य राकेश उपाध्याय के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित कर सभी का उत्साह बढ़ाया।
शुक्रवार को प्रतियोगिता के 6 मैच खेले जायेंगे। पहला मैच डी पी एस (कल्यानपुर) बनाम डी पी एस बर्रा के मध्य व अगला मैच पूर्णचंद्र बनाम डी पी एस कल्यानपुर के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता का फाइनल 14 मई को खेला जायेगा।