दूसरी चेस इन स्कूल प्रतियोगिता 27 अप्रैल से

प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूलों में चेस को प्रमोट करना है इसका लक्ष्य।

 

अब केवी कैंट में होगा आयोजन, 100 से ज्यादा बच्चे लेंगे हिस्सा

कानपुर। कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर में दूसरी ‘चेस इन स्कूल’ प्रतियोगिता आगामी 27 अप्रैल को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय कैंट कानपुर में आयोजित होगी। आल इंडिया चेस फेडरेशन (एआइसीएफ) के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कपूर के मिशन स्कूलों में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए “चैस इन स्कूल ” प्रोग्राम को रखा गया है। केवी कैंट स्कूल के प्रधानाचार्य सोम पाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में खेली जाएगी। जिसमें कक्षा 6 से 8 के बालक एवं बालिका जबकि कक्षा 9 से 12 तक के बालक एवं बालिका भाग लेंगे। स्कूल के स्पोर्ट्स हेड कमल किशोर ने 107 खिलाड़ियों के शामिल होने की पुष्टि की है। इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर सत्येंद्र कुमार सिंह व कुमारी रूपा शुक्ला होंगी। कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही स्कूल इन चेस प्रतियोगिता शहर के सभी स्कूलों में आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment