स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को स्काउट–गाइड ने पन्नों पर उकेरा

 

 

 

  • युवा दिवस पर निबंध लेखन के माध्यम से दिया स्वामी विवेकानंद के विचारों को सम्मान

 

कानपुर, 12 जनवरी।

स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित स्काउट भवन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट–गाइड बच्चों ने निबंध लेखन के माध्यम से विवेकानंद के आदर्शों और उनके जीवन दर्शन को शब्दों में अभिव्यक्त किया। कुल 40 स्काउट और गाइड बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए और युवाओं के प्रेरणास्रोत विवेकानंद के प्रखर व्यक्तित्व को कागज पर उतारा।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध वाक्य—“उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक तुम्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए”—को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि यह संदेश आज के युवाओं को आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए उत्साहित करता है। निबंधों में विवेकानंद के राष्ट्रवाद, आध्यात्मिकता, चरित्र निर्माण तथा सेवा भावना पर विशेष प्रकाश डाला गया।

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि निबंध लेखन के साथ-साथ बच्चों ने सेवा कार्यों में भाग लेते हुए परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। स्काउट–गाइड के बच्चों ने समाजसेवा, अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को 31 जनवरी को स्काउट भवन में आयोजित समारोह में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे बच्चों का उत्साह बढ़ेगा और वे आगे भी सामाजिक व राष्ट्रनिर्माण से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।

इस अवसर पर शारदा शुक्ला, डॉ. पंकज शुक्ल, डॉ. स्मित तिवारी, डॉ. संतोष अरोड़ा, कौशल राय, कौशल विश्वकर्मा, प्रीति तिवारी, संजय तिवारी, ज्योति यादव, अजमेर सिंह, रविन्द्र यादव, विशाल यादव, स्वतंत्र कुमार, शक्ति मिश्रा, आकाश बाजपेई, नीतू मेहरोत्रा, वीरेंद्र कुमार, आशीष सिंह, ललित दुबे और राज कश्यप सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment