स्काउट गाइड की बेटियों ने शर्बत पिलाकर पेश किया अप्रतिम उदाहरण

 

कानपुर। सितम ढाती गर्मी में भारत स्काउट और गाइड की ओर से निःशुल्क पेयजल शिविर लगाकर सेवा का अप्रतिम उदाहरण पेश किया गया। आर्य कन्या इन्टर कालेज में चल रहे पेयजल शिविर के समापन अवसर पर प्रधानाचार्या रेखा सेन ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना मानव सेवा का सच्चा धर्म है। शहर की बेटियों ने इसकी बागडोर लेकर लोगों को प्रेरित किया है। पद्मावती गाइड कंपनी की छात्राओं अनुष्का पांडे,मानसी,प्रिया सोनी,दीक्षा त्रिवेदी,अंशिका मौर्य,खुशबू मौर्य और आराध्या ने राहगीरों को शरबत पिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। एक सप्ताह से चल रहे निःशुल्क पेयजल शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शुभ कुमार वोहरा,भारत स्काउट और गाइड के सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी,सहायक सचिव एस एन शर्मा,संगठन आयुक्त लाल जी यादव, डॉ संतोष अरोड़ा और संगीता मल्होत्रा ने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया।

देखिए तस्वीरें…

Leave a Comment