स्काउट गाइड और एनसीसी विद्यार्थियों ने यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

 

 

कानपुर। सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा। शराब और ड्राइविंग एक साथ नहीं। सर सलामत, सब सलामत। देखभाल कर अगर चलेंगे, अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे। यातायात पखवाड़ा के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान में आज हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज, कानपुर के स्काउट, गाइड और एनसीसी बच्चों के साथ विद्यालय के छात्रों ने नारे लगाते हुए रैली निकाल कर नागरिकों को जागरूक किया। रैली कॉलेज से निकलकर पी रोड , बनखंडेश्वर मंदिर, सीसामऊ बाजार होते हुए वापस आई। स्काउट और गाइड बच्चों ने लोगों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें तथा यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता गुप्ता, स्काउट प्रभारी सर्वेश तिवारी, अभिषेक मिश्र, सुधांशु त्रिपाठी, अलका द्विवेदी, आशीष सिंह, ब्रजेश अवस्थी, अनूप शुक्ला, मोहित भाटिया, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, अरविंद सिंह सहित अन्य लोगों ने राहगीरों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

Leave a Comment