- नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में हुआ राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का स्थापना दिवस समारोह
- सेवा कार्यों में स्काउट गाइड बच्चों की उल्लेखनीय भूमिका
- निःस्वार्थ सेवा की मिसाल बने स्काउट गाइड
कानपुर, 3 अगस्त 2025
भारत स्काउट और गाइड के बच्चों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि सेवा कार्य में सबसे पहले वही आगे आते हैं।
नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के स्थापना दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट गाइड बच्चों ने अपने समर्पण और सेवा भावना से देशभर से आए दृष्टिहीन अतिथियों का दिल जीत लिया।
स्काउट गाइडों ने निभाई जिम्मेदारी से सेवाएं
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि स्काउट गाइड बच्चों ने अतिथियों को सही स्थान पर बैठाना, उन्हें नाश्ता व भोजन कराना, उनके सवालों व आवश्यकताओं का समाधान करना जैसे मानवीय सेवा कार्य पूरे अनुशासन और दायित्व के साथ निभाए।
जिलाधिकारी ने सराहा बच्चों की सेवा भावना
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, भारत स्काउट और गाइड कानपुर नगर ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट गाइडों की यह सेवा समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा में अग्रणी रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे ये प्रमुख चेहरे
कार्यक्रम में सर्वेश तिवारी, कौशल राय, वीरेंद्र कुमार, ज्योति यादव, आशीष सिंह, लवली तिवारी, ललित दुबे, राज कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।