शीतला खेत में चली स्काउट की पाठशाला, विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

 

कानपुर। प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतला खेत में आयोजित बेसिक कोर्स फॉर कमिश्नर्स और सचिव का शुक्रवार को सर्वधर्म प्रार्थना राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। भारत स्काउट और गाइड कानपुर के असिस्टेंट कमिश्नर सर्वेश तिवारी ने बताया कि प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देशन में शीतला खेत में चलाए जा रहे स्काउटिंग के विभिन्न कोर्सों में 26 जून से पांच दिवसीय कमिश्नर्स और सचिव कोर्स में प्रदेश के जिलों से भारी संख्या में पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव की देखरेख में लीडर ऑफ द कोर्स हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षक राकेश सैनी, प्रमोद कुमार दुबे, मयंक शर्मा ने आए हुए प्रतिभागियों को स्काउटिंग की गतिविधियों, उससे संबंधित नियमों, जिलों में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए रूपरेखा तैयार करने की विधिवत जानकारी दी।

प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि जिला आयुक्तों और सचिवों को अपने जिले के अन्य पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य बिठाकर कर्तव्य पूर्वक कार्य करना चाहिए। लीडर ऑफ द कोर्स हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बच्चों को स्काउटिंग का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उनके सर्वांगीण विकास की तरफ प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए आयुकों से अपील की। इस अवसर पर प्रादेशिक कमिश्नर राजेश मिश्रा, सुरेंद्र यादव, प्रशिक्षण केंद्र के मैनेजर त्रिवेंद्र कुमार, राजेश यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment