सीआईएससीई साउथ जोन कानपुर तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता का होगा आयोजन
कानपुर। कानपुर तीरंदाजी संघ के सहयोग से मदर टेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल केशव नगर के द्वारा 25 अप्रैल दिन मंगलवार को रतन लाल शर्मा स्टेडियम में सीआईएससीई साउथ जोन कानपुर तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। प्रतियोगिता बालक बालिका U-14, 17, 19 इण्डियन राउंड, रिकर्व राउंड, कंपाउंड राउंड के वर्गों में आयोजित होगी। इस तीरंदाजी चयन प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियो का चयन होगा।