जय नारायण विद्या मंदिर में स्कूल एवं हाउस कैप्टन शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह सम्पन्न

 

 

 

 

 

  • मां शारदे के पूजन के साथ हुआ शुभारंभ

 

कानपुर, 4 सितंबर 2025।

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर में गुरुवार को स्कूल एवं हाउस कैप्टन शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह उत्साह और उल्लास के बीच संपन्न हुआ। मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में मुख्य अतिथि मा. महेश कुमार (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, कानपुर) एवं मा. दीक्षा जैन (मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर) के साथ प्रबंधक मा. डॉ. सुनील मिश्र, कोषाध्यक्ष मा. विजय अजवानी, प्रधानाचार्य मा. अनिल त्रिपाठी, जुगल देवी सरस्वती इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मा. गीता सिंह, उप-प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता तथा जुगल देवी शिशु वाटिका की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सरस्वती वंदना, मार्च-पास्ट और योग पिरामिड

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स और हाउस कप्तानों ने अनुशासन और एकता का प्रभावी प्रदर्शन करते हुए मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। श्री आशुतोष सत्यम झा के निर्देशन में प्रस्तुत योग पिरामिड समारोह का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें बच्चों ने “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास” का संदेश दिया।

शपथ ग्रहण एवं अलंकरण

मुख्य अतिथि महेश कुमार और दीक्षा जैन ने छात्र प्रतिनिधियों, हाउस कैप्टनों एवं पदाधिकारियों को कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों के प्रति समर्पण, निष्ठा और शुचिता के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्हें बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आशीर्वचन और प्रेरणा

अतिथियों ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को जीवन में उतारने पर बल दिया और उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने का आशीर्वाद दिया।

राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

समापन पर संगीताचार्या प्रज्ञा शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। आभार ज्ञापन उप-प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता ने किया तथा मंच संचालन श्रीमती रमा अग्निहोत्री ने किया। समारोह राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

 

Leave a Comment