स्कॉलर मिशन ने लड़कों और लड़कियों के टीम इवेंट में दिखाया दबदबा, खिताब जीतकर खुद को साबित किया नंबर वन

 

  • कॉस्को-जेएमडी कानपुर डिस्ट्रिक्ट इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में डीपीएस कल्याणपुर, जीडी गोयनका रहे द्वितीय, जयनारायण को तीसरा स्थान 

 

कानपुर। कॉस्को जेएमडी कानपुर डिस्ट्रिक्ट इंटरस्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्कॉलर मिशन ने बालक और बालिका दोनों वर्गों में खिताब जीतकर अपना दबदबा कायम किया। बालकों के टीम इवेंट में स्कॉलर मिशन स्कूल ने डीपीएस कल्याणपुर को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। डीपीएस कल्याणपुर दूसरे तो जयनारायण विद्यामंदिर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं बालिका टीम इवेंट में स्कॉलर मिशन ने जी डी गोयनका को 2-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। जीडी गोयनका दूसरे और डीपीएस कल्याणपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

अंडर 9 बालक वर्ग में तनुष रेड्डी ने गतविजेता श्रेयस झा को फाइनल में 30-18 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। आरुष दुआ, अंजनेय मल्होत्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 9 बालिका वर्ग में अनिका शर्मा ने उपविजेता आरना द्विवेदी को 30-22 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इशिता तिवारी, उर्वी सोमानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 11 बालिका वर्ग में रियाना जैन ने उपविजेता परिधि यादव को 2-1 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव, अनिका शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 11 बालक वर्ग में शार्दुल खत्री ने कंदर्प खत्री को 21-11 18-21  21-12 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। तनुश रेड्डी, संभव महेश्वरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में 20 टीमों सहित 150 खिलाडियों, 25 तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संजीव दीक्षित (चेयरमैन जेएमडी वर्ल्ड स्कूल) उपस्थित रहे। उनके साथ मनोज पांडे (चेयरमैन केडीबीए), सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमैन केडीबीए), डीपी सिंह (सचिव केडीबीए), आरडी पाल, दिलीप श्रीवास्तव, महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, नरेंद्र शाह (रेफरी), आशीष गौड़, कमलेश यादव, अनुज गौतम मौजूद रहे। खिलाडियों को ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट के साथ कॉस्को की ओर से टीशर्ट भी दी गई।

तस्वीरों में देखिए पुरस्कार वितरण की झलक…


Leave a Comment