कानपुर की साव्या मिश्रा ने विज नेशनल स्पेल बी का गोल्ड मेडल जीता

 

 

  • कानपुर की बेटी की बड़ी उपलब्धि, स्टेट लेवल ग्रांड फिनाले में हासिल किया 34वां स्थान 

 

कानपुर। उम्र 5 साल, क्लास 2 और अचीवमेंट Wiz नेशनल स्पेल बी के स्टेट लेवल ग्रांड फिनाले का गोल्ड मेडल। हम बात कर रहे हैं। यह उपलब्धि कानपुर के किदवई नगर की साव्या मिश्रा ने अपने नाम की है। उन्होंने गोल्ड जीतकर न सिर्फ स्कूल का, जिले का बल्कि प्रदेश का मान बढ़ाया। साव्या मिश्रा कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में क्लास दूसरी की छात्रा हैं। साव्या ने यह अवार्ड लैंग्वेज स्किल बढ़ाने से संबंधित कैटेगरी में जीता है। इसकी प्रतियोगिता 16 जून 2023 को हुई थी और हाल ही में स्कूल में इसका परिणाम घोषित किया गया। इसमें साव्या मिश्रा को विनर डिक्लेयर किया गया। साव्या को प्रदेश में 34वीं रैंक मिली है। उन्हें गोल्ड मेडल के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। उनके माता-पिता को साव्या की इस उपलब्धि पर गौरव है।

कैसे काम करता है विज नेशनल स्पेशल बी?
विज नेशनल स्पेशल बी बच्चों में स्पेलिंग स्किल, शब्दों और वाक्यों के सही प्रयोग और उच्चारण की प्रतिभा को बढ़ाने का काम करता है। इसके लिए स्कूल, इंटर स्कूल, स्टेट और नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। यह छात्रों के बीच स्ट्रक्चर्ड लर्निंग, इन डेप्थ नॉलेज और समृद्ध शब्दावली बढ़ाने का काम करता है। यह स्कूली बच्चों के लिए भारत में अपनी तरह की पहली वर्तनी प्रतियोगिता है, जिसमें एक अभिनव दृष्टिकोण है जो सीखने को मज़ेदार और प्रतिस्पर्धा के साथ जोड़ता है। रोमांचक प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर शुरू होती है और अंतर-स्कूल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ती है। इस प्रतियोगिता से अब तक 4 लाख से अधिक छात्र रजिस्टर कर चुके हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा स्कूल हर साल इसमें पार्टिसिपेट करते हैं।

Leave a Comment