बल्ले और गेंद से चमके सतनाम, केसीए को जीत के रूप में मिला ईनाम

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर की टीम ने मैनपुरी को 39 रनों से दी शिकस्त 

कानपुर। फरूखाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित यदुनाथ सिंह सोमवंशी स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की टीम ने सतनाम सिंह (53 रन और 2 विकेट) व जेबान अंसारी (10 रन पर 3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन को 39 रनों से पराजित कर दिया। फतेहगढ़ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन बनाए। सतनाम की हाफसेंचुरी के अलावा आदित्य दीक्षित ने नाबाद 17 रन बनाए। वहीं यश गुप्ता ने 2 और जयकुमार ने 1 विकेट लिया। इसके जवाब में मैनपुरी क्रिकेट एसोसिशन की टीम 18.4 ओवर में 81 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए जयकुमार ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि जेबान अंसारी ने 3, सौरभ सिंह और शिवम कटियार ने 2-2 विकेट लिए। सतनाम सिंह को उनकी पारी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दि मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

केडीएमए लीग में भारत क्लब की एकतरफा जीत 
कानपुर। केसीए द्वारा आयोजित केडीएमए लीग में आईआईटी मैदान पर खेले गए बी डिवीजन के मैच में भारत क्लब ने त्रिभुवन दीक्षित (42) और देवेंद्र चौहान (3 विकेट) की मदद से ग्रीनपार्क हॉस्टल को 59 रनों से हरा दिया। आईआईटी मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारत क्लब ने त्रिभुवन के साथ ही शिवा राजपूत (36) एवं रोहित वर्मा (30) के खेल से 22 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। विष्णु सरोज और आशीष ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में ग्रीनपार्क हॉस्टल की टीम 21.3 ओवर में 98 पर आलआउट हो गई। उसके लिए दिव्यांश गुप्ता ने 13 और भास्कर ने 12 रन बनाए। वहीं देवेंद्र सिंह चौहान ने 3, विवेक बाजपेई और अखिलेश सिंह ने 2-2 विकेट लिए। 

फाइनल में हारी केसीए गर्ल्स की टीम, आगरा बना चैंपियन
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आयोजित स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा राज्य स्तरीय महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में केसीए गर्ल्स को आगरा क्रिकेट एसोसिएशन के हाथों 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस तरह कानपुर के हाथ से खिताब फिसल गया, जबकि आगरा की टीम चैंपियन बन गई। केसीए गर्ल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में मात्र 100 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। एकता सिंह ने 42, तृप्ति सिंह ने 22 और बबीता यादव ने 19 रन का योगदान दिया। वहीं आगरा के लिए संपदा दीक्षित ने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो तनु ने 2 विकेट लिए। जवाब में आगरा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने मात्र 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर जीत हासिल की। पूजा राजपूत ने 33, संपदा दीक्षित ने 28 और अंजलि सिंह ने 19 रन का योगदान दिया। सिम्मी थापा और सिद्धी मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए। यूपीसीए के उपाध्यक्ष मो. फहीम ने विजेता टीम को 25 हजार और उपविजेता को 15 हजार का कैश प्राइज प्रदान किया। संपदा दीक्षित को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बबीता यादव को बेस्ट बैटर और सोनाली सिंह को बेस्ट बॉलर चुना गया। 

Leave a Comment