सर्वेश दुबे की घातक गेंदबाजी, नेशनल यूथ फाइनल में

 

 

 

 

 

 

  • स्व. अरुण अवस्थी T-20 टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में वान्डर्स क्लब को 6 रनों से हराया

 

कानपुर, 21 नवंबर।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम स्व. अरुण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में नेशनल यूथ क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वान्डर्स क्लब को 6 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच कानपुर साउथ मैदान पर खेला गया।

सर्वेश दुबे का धमाकेदार स्पेल

नेशनल यूथ की जीत में सर्वेश दुबे की 18 रन पर 5 विकेट की घातक गेंदबाजी निर्णायक साबित हुई। इसके अलावा अभिषेक राय ने 5 रन पर 3 विकेट तथा सर्वेश कुमार ने 15 रन पर 2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को दबाव में रखा।

नेशनल यूथ की पारी

टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 121 रन बनाए। दिव्यांशु पाण्डे ने 28, अरमान तिवारी ने 26 और रोहित गुप्ता ने 21 रन बनाए। वान्डर्स क्लब की ओर से यश यादव ने 20 रन देकर 4 विकेट और रोहित कुमार ने 13 रन पर 1 विकेट लिया।

वान्डर्स क्लब की पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए वान्डर्स क्लब 19.3 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। निलेश कौल ने 22 और हसीन अहमद ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। नेशनल यूथ के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर मैच में पकड़ बनाए रखी।

Leave a Comment