- खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चंद्र यादव ने की घोषणा, युवाओं में एकता और देशभक्ति का भाव जगाने का होगा उद्देश्य
- युवाओं के लिए, युवाओं द्वारा — ‘सरदार@150 एकता मार्च’ अभियान
लखनऊ, 9 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चंद्र यादव ने आज प्रेस वार्ता में घोषणा की कि ‘सरदार@150 एकता मार्च’ के अंतर्गत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक जिला स्तरीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी। यह अभियान भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
सरदार पटेल की जयंती पर एकता, देशभक्ति और आत्मनिर्भरता का संदेश
मंत्री श्री यादव ने बताया कि यह पहल केवल स्मरणोत्सव नहीं, बल्कि “युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने का पर्व” है। उन्होंने कहा कि “सरदार@150 एकता मार्च” पूरी तरह “युवाओं द्वारा, युवाओं के लिए” होगा, जिसकी सभी तैयारियाँ एनएसएस और माई इंडिया (MY Bharat) के युवा स्वयंसेवक करेंगे।
तीन चरणों में आयोजित होगा अभियान
चरण-I : डिजिटल अभियान (6 अक्टूबर से प्रारंभ)
सरदार@150 एकता मार्च का पहला चरण डिजिटल रूप में शुरू हो चुका है। इसमें सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और सरदार@150 यंग लीडर्स क्विज़ जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। देशभर के 15-29 वर्ष आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले रहे हैं। पंजीकरण MY Bharat पोर्टल पर किया जा रहा है।
चरण-II : जिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर – 25 नवंबर)
दूसरे चरण में राज्य के सभी जिलों में तीन-दिवसीय पदयात्राएँ आयोजित की जाएँगी। प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में राज्य मंत्री, सांसद और स्थानीय जनप्रतिनिधि युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाएँगे।
इन पदयात्राओं के दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान, युवा संवाद और नशामुक्त भारत संकल्प जैसी गतिविधियाँ होंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” की भावना को जीवंत किया जाएगा।
चरण-III : राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर – 6 दिसंबर)
राष्ट्रीय स्तर की पदयात्रा सरदार पटेल की जन्मस्थली करमसद से केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक आयोजित होगी।
यह 152 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा होगी, जो संविधान दिवस (26 नवंबर) से शुरू होकर 6 दिसंबर 2025 को समाप्त होगी।
इस पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी शामिल होंगे।
150 युवा नेता बनेंगे प्रेरणा के प्रतीक
सरदार@150 युवा नेता कार्यक्रम के तहत क्विज़ के माध्यम से चुने गए 150 उत्कृष्ट युवा नेता इस राष्ट्रीय यात्रा में शामिल होंगे और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश देंगे।
हर शाम “सरदार गाथा सत्र” आयोजित होगा, जिसमें विशेषज्ञ सरदार पटेल के जीवन की प्रेरक गाथाएँ साझा करेंगे।
MY Bharat पोर्टल पर उपलब्ध है पंजीकरण सुविधा
सभी गतिविधियों के लिए पंजीकरण और विस्तृत जानकारी MY Bharat पोर्टल के Sardar@150 – Ekta March सेक्शन पर उपलब्ध है।
मंत्री श्री यादव ने देशभर के युवाओं से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जुड़ने और एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।