खेलों के जरिए बदलाव की मिसाल बने संजीव पाठक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

 

 

  • ‘स्माइल परियोजना’ के तहत राजभवन में दो दिवसीय खेल महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ, 500 पुनर्वासोन्मुख बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

 

लखनऊ, 13 दिसंबर।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन, लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव-2025 के विशेष अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक को खेल जगत में उत्कृष्ट योगदान और खिलाड़ियों को निरंतर सहयोग देने के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान खेलों के माध्यम से समाज और युवाओं के भविष्य को दिशा देने के उनके प्रयासों की सराहना का प्रतीक रहा।

‘स्माइल परियोजना’ के तहत खेलों से पुनर्वास की नई पहल

यह खेल महोत्सव उम्मीद संस्था द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, समाज कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन लखनऊ के सहयोग से ‘स्माइल परियोजना’ के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगराम, सुगमाऊ, चिनहट, सदर, बुलबुलपुर और नवादा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 500 पुनर्वासोन्मुख बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की।

भिक्षावृत्ति से मुख्यधारा तक का प्रेरक सफर

उल्लेखनीय है कि ये सभी बच्चे पूर्व में भिक्षावृत्ति में संलग्न थे, जिन्हें संस्था और शासन की सतत काउंसलिंग, शिक्षा, संवेदनात्मक देखभाल और प्रोत्साहन के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। राजभवन के प्रतिष्ठित परिसर में खेल प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी उनके भीतर जागे आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक जीवन परिवर्तन को दर्शाती है।

पारंपरिक खेलों में दिखा बच्चों का उत्साह

खेल महोत्सव-2025 में नींबू-चम्मच दौड़, बोरा रेस, मेंढक दौड़, गुब्बारा रेस, खो-खो, रस्साकशी, 40 मीटर व 100 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ प्रतिस्पर्धा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अवध कॉलेजिएट के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्वयंसेवक के रूप में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

विजेताओं का प्रदर्शन

नींबू-चम्मच दौड़: अंकिता (प्रथम), समायरा (द्वितीय), सुमन (तृतीय)

बोरा रेस: पवन (प्रथम), छोटा (द्वितीय), विराज (तृतीय)

गुब्बारा रेस: सरफराज व समीर (संयुक्त प्रथम), गौरव व सुलेखा (द्वितीय), मोहित व छाया (तृतीय)

मेंढक दौड़: यूनुस (प्रथम), जीतू (द्वितीय), शिवराज (तृतीय)

40 मीटर दौड़: खुशबू (प्रथम), शिवानी (द्वितीय), मुस्कान (तृतीय)

100 मीटर दौड़: कृष्णा (प्रथम), लकी (द्वितीय), शेखर (तृतीय)

लंबी कूद: अशरफ (प्रथम), इक़बाल (द्वितीय), मोहित (तृतीय)

प्रतियोगिताओं के बाद बच्चों के लिए स्नेहपूर्ण लंगर का आयोजन भी किया गया। सभी विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।

अन्य जिलों में भी चल रही ‘स्माइल परियोजना’

उल्लेखनीय है कि उम्मीद संस्था द्वारा अयोध्या, कुशीनगर, कानपुर और मथुरा जनपदों में भी ‘स्माइल परियोजना’ संचालित की जा रही है, जिसके तहत पूर्व में भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चे आज शिक्षा, खेल और व्यक्तित्व विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Comment