संजीव पाठक बने तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तकनीकी निदेशक 

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दी बधाई

कानपुर। 24 मई से 3 जून 2023 तक होने वाले तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तहत खेली जाने वाली टेबल टेनिस की प्रतियोगिता में भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक को खेलो इंडिया तकनीकी निदेशक बनाया गया है। संजीव पाठक की इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के पूर्व सचिव अरुण बनर्जी, उ. प्र. टेबल टेनिस संघ के सचिव निर्मोई मित्रा, पूर्व अध्यक्ष प्रभात चतुर्वेदी, कानपुर जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव संजय टंडन, गीता टंडन कपूर, आशीष कपूर, सुनील सिंह, अरुण दुबे, आशुतोष सत्यम झा, अविनाश यादव आदि ने बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश के 4 जिलों (लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर तथा वाराणसी) में खेले जाएंगे, जिसमें 200 विश्वविद्यालयों से करीब 4000 खिलाड़ी 21 विभिन्न खेलो में प्रतिभाग करेंगे। टेबल टेनिस खेल की प्रतियोगिता लखनऊ के बाबू बनारसी दास स्टेडियम में 24 मई से 27 मई 2022 तक खेली जाएगी, जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग में 16-16 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

 

Leave a Comment