- वडोदरा में होने वाली वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर चैंपियनशिप में करेंगे अंपायरिंग, कानपुर के लिए गौरव का क्षण
कानपुर, 29 दिसंबर।
कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस अंपायर संजय टंडन का चयन एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए निर्णायक के रूप में हुआ है। यह चयन टेबल टेनिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया है।
2 से 5 जनवरी तक वडोदरा में होगी प्रतियोगिता
संजय टंडन गुजरात के वडोदरा में 2 जनवरी से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्वभर के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
पहले भी निभा चुके हैं कई अहम भूमिकाएं
संजय टंडन इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में अंपायर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके अनुभव और निष्पक्ष निर्णय क्षमता के कारण उन्हें लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अवसर मिलते रहे हैं, जिससे कानपुर शहर और उत्तर प्रदेश का नाम टेबल टेनिस के क्षेत्र में रोशन हो रहा है।
खेल जगत ने दी बधाइयां
उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव पाठक (बॉबी), गीता टंडन कपूर (वाइस प्रेसिडेंट, यूपीटीटीए) सहित आशीष कपूर, आशुतोष सत्यम झा, अरुण दुबे, सुनील सिंह, अविनाश यादव, अनिल वर्मा, रवि पोपटानी, अभिसारिका यादव, सुनील वर्मा, सौरभ पाल और अनमोल दीप ने संजय टंडन को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर शुभकामनाएं दीं और इसे कानपुर के खेल जगत के लिए गर्व का विषय बताया।