सन्दीप कुमार के आठ तीरंदाज CISCE स्कूल नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड पर साधेंगे निशाना

 

  • प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ी कोलकाता रवाना, 4 से 6 सितंबर के बीच होगी प्रतियोगिता 

कानपुर, 2 सितंबर।  4-6 सितम्बर 2024 को हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कोलकत्ता में सी0आई0एस0सी0ई0 बोर्ड की स्कूल नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें जिला तीरंदाजी संघ से सम्बद्ध यूथ आर्चरी ऐकेडमी किदवई नगर कानपुर के आठ प्रतिभाशाली खिलाडी प्रतिभाग करेगे। अन्डर -14 के इन्डियन राउन्ड वर्ग में मर्सी मेमोरियल स्कूल की कनिषा दुग्गल व विधुराज केशरवानी, अन्डर-14 रिर्कव वर्ग में मदर टेरसा स्कूल किदवई नगर की गौरी भदौरिया व स्वराज्य इण्डिया पब्लिक स्कूल के काव्य तिवारी, अन्डर-17 के इण्डियन राउण्ड वर्ग में सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर की रतनम दीक्षित, रितिका सिंह व वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल गोविन्द नगर के अरनव कुमार तथा अन्डर-19 के इन्डियन राउन्ड बालिका वर्ग में सेंट थाँमस स्कूल किदवई नगर की विदुषी शुक्ला समेत सभी खिलाडी नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सोमवार को कोलकत्ता के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व सभी खिलाडियों नें लाँ मार्टिनियर कालेज लखनउ में 28-29 अगस्त 24 को शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए कराया था। सभी खिलाडी यूथ आर्चरी ऐकेडमी के कोच सन्दीप कुमार, दीपक शर्मा व फागो महातो की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।

जिला तीरंदाजी संघ कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर , महासचिव राजा भरत अवस्थी व सह-सचिव/कोच सन्दीप कुमार (NIS ) व कोच दीपक शर्मा , फागू महातो (NIS) नें खिलाडियों को शुभकामनाए व दी ।

Leave a Comment