बाबे लालू के मैच विनर बने सम्यक और अंकित

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

बाबे लालू ने सी स्पोर्टिंग यूनियन को 7 विकेट से, यूनिक ने कैंट लायन को 5 रन से हराया

कानपुर। सी स्पोर्टिंग यूनियन क्लब के बैनर तले आयोजित गगनदीप सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को बाबे लालू क्लब ने मेजबान सी स्पोर्टिंग यूनियन को 7 विकेट से, जबकि यूनिक क्लब ने कैंट लायन को 5 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

सी स्पोर्टिंग यूनियन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए। वैभव पांडे ने 60 रन तो अंशु ने 44 रन का योगदान दिया। बाबे लालू क्लब की ओर से सम्यक ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबे लालू क्लब ने अंकित दुग्गल के 60, सम्यक के 52 रनों की बदलौत 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सी स्पोर्टिंग की ओर से नीरज शर्मा और सौरभ ने 1-1 विकेट लिया। अंकित दुग्गल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मानिक मौर्य और रहमान बने यूनिक की जीत के नायक
वहीं दूसरे मैच में यूनिक क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। रहमान ने 57 और साहिल मौर्या ने 44 रन बनाए, जबकि मानिक मौर्या ने 4 विकेट लिए। जवाब में कैंट लायन की टीम 154 पर आलआउट हो गई। मानिक मौर्य ने 33 तो सुदीप ने 32 रन बनाए। यूनिक के लिए अंकुर तिवारी ने 3 विकेट लिए। रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Leave a Comment