- डॉ गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप के पूल बी मैच में एसोसिएशन ऑफ लखनऊ को 3 विकेट से पराजित किया
कानपुर, 24 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय डा0 गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर ‘स्पार्क कप‘ के कमला क्लब मैदान पर खेल गए पूल-बी
के द्वितीय मुकाबले में आगरा क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ को 3 विकेट से पराजित कर फाइनल में खेलने का गौरव प्राप्त किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की टीम 34.1 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। उसके लिए आयुषी श्रीवास्तव ने 52 एवं आरजू सिंह ने 13 रन का योगदान दिया। वहीं अलमास भारद्वाज ने 23 पर 2 एवं तनु काला ने 26 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में आगरा क्रिकेट एसोसिएशन ने 34.1 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। आगरा के लिए संपदा दीक्षित ने 37, शानवी ने 21, निकिता सिंह ने 18 और तनु काला ने 15 रन का योगदान दिया। संध्या ने 11 पर 2 और अंशु तिवारी ने 28 रन पर 2 विकेट चटकाए। तनु काला को वुमेन ऑफ दि मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। बीसीसीआई पैनल के अंपायर अनुराग राठौर ने तनु काला को पुरस्कार दिया।
शनिवार का मैच
केसीए ब्लू बनाम क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ लखनऊ प्रातः 7.30 बजे से