साहिल एवं अमन के खेल से नेशनल यूथ फाइनल में

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए ‘बी’ डिवीजन के सेमीफाइनल मैच में साउथ जिमखाना को 8 विकेट से पराजित किया

कानपुर, 3 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गये ‘बी’ डिवीजन के सेमीफाइनल मैच में नेशनल यूथ ने साहिल मौर्य (92), अमन सिंह (66 नाबाद) एवं सौरभ दीवान (27 रन पर 2 विकेट) की बदौलत साउथ जिमखाना को 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में खेलने का गौरव प्राप्त किया। 

कानपुर साउथ-ए मैदान पर साउथ जिमखाना ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 216 रन बनाए। दिव्यांश साहू ने 58, आशीष बाजपेयी ने 39 एवं शुभम त्रिपाटी ने नाबाद 21 रन बनाए। वहीं सौरभ दीवान ने 27 पर 2 एवं अभिषेक भारती ने 43 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में नेशनल यूथ 33.5 ओवर में 2 विकेट पर 218 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही।साहिल मौर्य ने 92, वंश निगम ने 31, अमन सिंह ने नाबाद 66 एवं वैभव भदौरिया ने नाबाद 21 रन बनाए। शैलेन्द्र शुक्ला ने 43 पर 1 एवं कृष्णा बाली ने 47 रन पर 1 विकेट लिया। 

अंडर 16 ट्रायल मैच में केसीए ‘बी’ ने केसीए ‘ए’ को 140 रनों से हराया

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर-16 ट्रायल मैच में केसीए ‘बी’ ने केसीए ‘ए’ को 140 रनों से हरा दिया। सप्रू मैदान पर केसीए ‘बी’ ने पहले खेलते हुए 37.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 239 रन बनाए। अव्यक्त पाण्डे ने 61, अश्मित दुबे ने 40, आर्यन सिंह ने 25 एवं हर्षित गौतम ने 23 रन बनाए। आशीष सविता ने 33 पर 3, सार्थक सिंह ने 25 पर 2 एवं अर्पित कुशवाहा ने 37 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में केसीए ‘ए’ की टीम 21.1 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई।आरूष कुमार ने 22, सार्थक सिंह ने 18 एवं अनमोल रतन सोनकर ने नाबाद 16 रन बनाए। वहीं सूरज यादव ने 5 पर 4, हर्ष राय ने 12 पर 2 एवं हर्षित गौतम ने 28 रन पर 2 विकेट झटके। 

Leave a Comment