- प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में खेले गए दो मुकाबले
कानपुर, 22 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत आज दो मुकाबले खेले गए, जिनमें आर०वी०एस० क्रिकेट एकेडमी एवं किक आई०टी० क्रिकेट एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
सप्रू मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में आर०वी०एस० क्रिकेट एकेडमी ने कपिल क्रिकेट एकेडमी को 6 रनों से पराजित किया। आर०वी०एस० क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। उत्कर्ष द्विवेदी ने 65 तथा कृष्णा यादव ने 43 रन की अहम पारी खेली। कपिल क्रिकेट एकेडमी की ओर से कबीर यादव ने 28 रन देकर 4 विकेट और सिद्धांत बाजपेयी ने 41 रन देकर 2 विकेट झटके।
जवाब में कपिल क्रिकेट एकेडमी की टीम 35 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। आरव यादव (37), सिद्धार्थ सिन्हा (29), प्रिंस (25) और कृष्णा यादव (22) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं। गेंदबाजी में हर्षवर्द्धन ने 32 रन देकर 3 तथा विराज पाल ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में किक आई०टी० क्रिकेट एकेडमी ने पनकी क्रिकेट एकेडमी को 81 रनों से पराजित किया। किक आई०टी० क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 9 विकेट पर 257 रन बनाए। देव दुबे (65), शिवांश कुमार (61), अखण्ड त्रिपाठी (26) और शौर्य तिवारी (20) ने उपयोगी योगदान दिया। पनकी क्रिकेट एकेडमी की ओर से रचित त्रिवेदी, ऋषभ विश्वकर्मा, उदयराज और इंशात रावल ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पनकी क्रिकेट एकेडमी की टीम 35 ओवरों में 9 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। आदर्श ने 68 और उदयराज ने 30 रन बनाए। किक आई०टी० क्रिकेट एकेडमी की ओर से अखण्ड त्रिपाठी ने 35 रन देकर 4 तथा यशराज ने 27 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।