रुशांक और उत्प्रेक्षा ने जीता कानपुर बैडमिंटन का खिताब

 

  • कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप: खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्साह से खिले चेहरे
  • समापन पर पुरस्कार वितरण और उल्लास

 

Kanpur 17 November: कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम कॉस्को कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। आयोजन सचिव आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अतुल मेहरा और विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल, टी-शर्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

बालक और बालिका वर्ग में अंडर-11 के परिणाम

  • बालक एकल: रुशांक मल्होत्रा ने जैनिल रावत को 30-22 से हराया।
  • बालिका एकल: उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव ने अनिका शर्मा को 30-25 से हराकर खिताब जीता।
  • बालक युगल: सोहम अग्रवाल और तनुष रेड्डी ने श्रेयस झा और विहान सिंह को 30-22 से हराया।
  • बालिका युगल: आरना द्विवेदी और उत्प्रेक्षा श्रीवास्तव ने अक्षयनी तिवारी और अनिका शर्मा को 30-21 से मात दी।
  • मिश्रित युगल: रुशांक और उत्प्रेक्षा ने श्रेयस झा और अनिका शर्मा को 30-28 से हराकर फाइनल जीता।

अंडर-15 के परिणाम

  • बालक एकल: शार्दूल खत्री ने यश तिवारी को 21-14, 21-14 से हराया।
  • बालिका एकल: अदित्री कटियार ने मुजैना को हराकर खिताब जीता।
  • बालक युगल: शार्दूल खत्री और कंदर्भ खत्री ने अथर्व यादव और हर्ष शुक्ला को हराया।
  • बालिका युगल: अदित्री कटियार और अंशिका ने अवनी और मुजैना को 22-20, 21-14 से हराकर खिताब जीता।
  • मिश्रित युगल: अनिरुद्ध गौर और मुजैना विजेता रहे, जबकि वंश यादव और सिद्धि झा उपविजेता बने।

वरिष्ठ खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • पुरुष एकल (35+ वर्ष): सौरभ कुमार ने अपूर्व को वॉकओवर से हराया।
  • पुरुष युगल (35+ वर्ष): अतुल गुप्ता और रोहित शर्मा ने अर्जुन सिंह और सौरभ कुमार को 21-14, 22-20 से हराया।
  • पुरुष एकल (45+ वर्ष): अर्जुन सिंह ने अब्दुल हलीम को हराकर खिताब जीता।
  • महिला एकल (45+ वर्ष): निधि ने मोनिका को 15-6, 15-6 से हराकर जीत हासिल की।
  • पुरुष युगल (50+ वर्ष): गुरुचरण सिंह और पंकज गुप्ता ने महेश मिश्रा और विजय कुमार को 21-15, 21-6 से हराया।
  • पुरुष एकल (55+ वर्ष): पंकज गुप्ता ने विजय दीक्षित को 21-12, 21-6 से हराया।

Leave a Comment