दौड़, रस्साकसी, योग और डॉज बॉल ने बिखेरी ऊर्जा

 

 

  • श्री हनुमान जन्मोत्सव पर खेलों की धूम
  • क्रीड़ा भारती ने दिया “स्वस्थ समाज” का संदेश

 

Kanpur 9 April: श्री हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के चौथे दिन क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के आह्वान पर शहर के विभिन्न स्थानों पर खेल और योग गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक समरसता का संदेश देना था।

डीपीएस आजाद नगर में हुआ एथलेटिक्स और वॉलीबॉल अभ्यास

क्रीड़ा अध्यक्ष संजय पाल के निर्देशन में डीपीएस आजाद नगर में छात्रों को एथलेटिक्स और वॉलीबॉल का अभ्यास कराया गया। खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ इन खेलों में भाग लिया और खेल भावना का परिचय दिया।

केआर एजुकेशन सेंटर में 500 विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास

शारीरिक शिक्षक एवं योग प्रशिक्षक अरमान सोनी ने सनिगवा स्थित केआर एजुकेशन सेंटर में 500 छात्र-छात्राओं को योग आसनों का अभ्यास कराया। इसके अतिरिक्त वहाँ रस्साकसी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बाल भवन फूलबाग में खेला गया डॉज बॉल

कोच सतेंद्र यादव के निर्देशन में बाल भवन फूलबाग में खिलाड़ियों ने डॉज बॉल खेल का अभ्यास किया। खेल के माध्यम से टीम भावना और सक्रियता को बढ़ावा दिया गया।

हनुमान चालीसा पाठ और खेलों में सहभागिता का आग्रह

सभी आयोजनों की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ से हुई और खिलाड़ियों को प्रतिदिन खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन केवल प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रयास है।

महानगर अध्यक्ष ने दिया खेलों को जीवन में अपनाने का संदेश

महानगर अध्यक्ष श्री सुनील सिंह ने कहा, “क्रीड़ा भारती का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाना है। हर व्यक्ति को अपने लिए खेल के लिए समय निकालना चाहिए।”

10 अप्रैल को तीरंदाजी का होगा विशेष आयोजन

10 अप्रैल, गुरुवार को शाम 4:00 से 6:00 बजे तक “यूथ आर्चरी क्रीड़ा केंद्र”, घनश्यामदास शिवकुमार हायर सेकेंडरी स्कूल, किदवई नगर में कोच संदीप कुमार के नेतृत्व में तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें निम्नलिखित प्रतिस्पर्धाएँ होंगी:

  • इंडिविजुअल स्कोरिंग
  • ओलंपिक राउंड
  • टीम मैच
  • मिक्स टीम मैच
  • साथ ही प्रतिभागी हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लेंगे।

Leave a Comment