आरपीएस गौरव इंटरनेशनल स्कूल में ‘फ्रॉस्टी फेस्ट–2025’ की धूम

 

 

 

  • क्रिसमस पर विंटर कार्निवल में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने लिया उत्सव का आनंद

 

बिल्हौर, कानपुर, 28 दिसंबर।

मक्कनपुर रोड स्थित आरपीएस गौरव इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस के पावन अवसर पर ‘फ्रॉस्टी फेस्ट–2025’ विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में छात्र–छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

क्रिसमस ट्री के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती आरती कटियार द्वारा क्रिसमस ट्री लगाकर किया गया। उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ खुशियों और संस्कृति से जोड़ना स्कूल का मुख्य उद्देश्य है।

प्रिंसिपल ने किया स्वागत

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती लकी जैन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि फ्रॉस्टी फेस्ट परिवारों को एक साथ जोड़ने और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक सुंदर प्रयास है। कार्यक्रम की रौनक और बच्चों की खुशी देखकर उन्होंने प्रसन्नता जताई।

स्टॉल्स और गतिविधियों ने बढ़ाया आकर्षण

विंटर कार्निवल में बच्चों और आगंतुकों के लिए कई आकर्षक स्टॉल्स और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें मैरी-गो-फन गेम्स, स्नो फ्लेक सेल्फी बूथ, रेनबो स्प्लैश आर्ट कॉम्पिटिशन, विंटर वंडरलैंड परेड, क्रिसमस फ्रीज डांस, जिंगल जैम डांस फ्लोर और मीट एंड ग्रीट सेंटा प्रमुख रहे। इसके अलावा फूड कार्ट्स पर सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया।

सेंटा क्लॉज बने बच्चों के आकर्षण का केंद्र

कार्निवल का सबसे बड़ा आकर्षण सेंटा क्लॉज रहे। सेंटा क्लॉज ने पूरे परिसर में घूम-घूमकर बच्चों को टॉफियां, चॉकलेट और उपहार बांटे, जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे और पूरा माहौल उल्लास से भर गया।

संगीत, नृत्य और खुशियों के साथ समापन

पूरा दिन संगीत, नृत्य और हंसी-मजाक से सराबोर रहा। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासन की ओर से सभी अभिभावकों, शिक्षकों और सहयोगियों का आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment