कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को रोवर्स क्लब ने ग्रेजुएट क्लब को 7 विकेट से मात दी। इसके अलावा राइडर्स क्लब ने तिलक सोसायटी को 7 विकेट से, जबकि फेंड्स यूनियन की केएन टाइटंस को 11 रन से हराने में कामयाब रही।
पीएसी मैदान पर ग्रेजुएट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 119 रन बनाए। आयुष्मान ने नाबाद 25 और असद अहमद ने 21 रन नाबाद बनाए। फैज अहमद ने 13 रन पर 3 विकेट और आकिफ अब्बासी ने 26 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में रोवर्स क्लब की टीम 19.2ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाकर मुकाबला जीतने में कामयाब रही। उसके लिए आदेश कुमार ने 53, फैज अहमद को 20 और रोहित यादव ने 21 नाबाद रन बनाए। मो. अली ने एक विकेट लिया।
राम लखन भट्ट मैदान पर तिलक सोसायटी की टीम 37 ओवर में 180 पर आलआउट हो गई। उसके लिए अंजुल मिश्रा ने 53, सनी यादव ने 33 और अनुज पाल ने 25 रन का योगदान दिया। साहुल वर्मा और सौरभ सिंह मे 2-2 विकेट लिए। जवाब में राइडर्स क्लब ने 34.2 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए। निखिल यादव ने 72, नीलेश कौल ने नाबाद 61 रन बनाए। अनुज पाल ने 2 विकेट चटकाए।
सप्रू मैदान पर फ्रेंड्स यूनियन की टीम ने 38.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। आकाश यादव ने 46, आदर्श गुप्ता ने 27 और साहिल ने 21 रन बनाए। सूरज सोनकर ने 3 और प्रथ्वीराज चौहान ने 2 विकेट झटके। जवाब में केएन टाइटंस की टीम 39 ओवर में 171 रन बनाकर आलआउट हो गई। उसके लिए मृदुल शर्मा ने 58, अभि शर्मा ने 27, प्रथ्वीराज चौहान ने 22 रन बनाए। विकास यादव ने 3, साहिल कुमार ने 2 और रंजीत राव ने 2 विकेट चटकाए।