- 3rd अजय शर्मा मेमोरियल टी 20 धनवंतरि ट्रॉफी
कानपुर, 14 नवंबर।
रोमांचक मुकाबलों से भरपूर 3rd Ajay Sharma Memorial T-20 Dhanwantri Trophy में आज रोवर्स क्लब ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। कानपुर साउथ ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में टीम ने शानदार गेंदबाज़ी और संतुलित बल्लेबाज़ी की बदौलत जीत दर्ज की।
रोवर्स क्लब की घातक गेंदबाज़ी, कानपुर साउथ 94 पर ऑलआउट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले को रोवर्स क्लब के गेंदबाज़ों ने सही साबित किया। फैज़ अहमद ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट झटके। राहुल यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 3 विकेट चटकाए।
कानपुर साउथ की पूरी टीम 94 रन पर ढेर हो गई।
जतिन शर्मा की नाबाद पारी से रोवर्स क्लब की आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोवर्स क्लब की टीम ने बेहद संयमित बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। जतिन शर्मा ने नाबाद 44 रन बनाए, जबकि टीम ने 96/2 का स्कोर कर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की।
फाइनल में रोमांच चरम पर, खिताब के लिए रोवर्स क्लब तैयार
इस जीत के साथ रोवर्स क्लब ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब खिताबी मुकाबले में और भी रोमांच देखने को मिलेगा।