- मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में फैज, सलमान, आदेश की बल्लेबाजी और नुरैन की गेंदबाजी ने बटोरा आकर्षण
कानपुर 20 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं वाई० एम० सी० सी० क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में आज पर कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच रोवर्स क्लब ने फैज अहमद (38), आदेश कुमार (29), सलमान खुर्शीद (34 नाबाद) एवं राहुल यादव (22 नाबाद), नूरैन अली (20 रन पर 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर विनर्स क्लब को 4 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
मैच का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष जी०के० मालवीय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर के०सी०ए०अध्यक्ष एस०एन०सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, पी०एस०नेगी, मनीष मालवीय, आशू मेहरोत्रा एवं मनीष मेहरोत्रा उपस्थित रहें ।
संक्षिप्त स्कोर
विनर्स क्लब 162 रन पर सब आउट 34.5 ओवरों में।
शिवांशु सचान-45 एवं आयुष पाण्डे 27 रन, नूरैन अली 20 पर 4 एवं सत्यम पाण्डे 22 रन पर 2 विकेट ।
रोवर्स क्लब 6 विकेट पर 163 रन 28.4 ओवरों में।
फैज अहमद-38, आदेश कुमार-29, सलमान खुर्शीद-34 नाबाद एवं राहुल यादव-22 रन नाबाद, मीशाम अब्बास 28 रन पर 3 विकेट ।