केडीएमए सुपरलीग में रोवर्स और वाईएमसीसी ने जीते मैच

 

 

कानपुर। केसीए द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के सुपरलीग में सोमवार को हुए 2 मैचों खेले गए। पहले मुकाबले में ओलम्पिक रजि. को रोवर्स क्लब ने पराजित किया। दूसरे मुकाबले में वाईएमसीसी ने वीनस क्लब को हराया।

एचएएल मैदान में रोवर्स ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में आठ विकेट पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से फैज अहमद के 78 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं टीम ओलम्पिक रजि. से नवनीत ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओलम्पिक रजि. की टीम 30.1 ओवर में 127 रन ही बनाकर ढ़ेर हो गई। एक के बाद एक विकेट पतन के कारण 110 रनों से हार का समाना करना पड़ा। टीम से रवि सिंह ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। वहीं रोवर्स से शिवम दीक्षित और नूरैन अली ने 4-4 विकेट झटके।

दूसरे मैच में वीनस क्लब ने 24.4 ओवर में 100 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रामपूजन के 52 रनों की पारी खेली। वाईएमसीसी से उत्कर्ष तिवारी ने धारदार गेंदबाजी कर तीन विकेट लिये। जवाब में जतिन जयसवाल के नाबाद 44 और उत्कर्ष के नाबाद 37 रनों की बदौलत वाईएमसीसी 27.2 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। और मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

Leave a Comment